April 30, 2024

देश की सीमा पर यूपी का एक और लाल शहीद

चंदौली।  देश की सीमा पर पुंछ राजौरी में अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करते हुए चंदौली का लाल शहीद हो गया। इस बात की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी परिवार में कोहराम मच गया और आस पास के गांव के लोग शहीद चंदन राय के घर पहुंचने लगे। इन दिनों पाकिस्तान द्वारा रोज सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। उसी गोलीबारी में चंदौली का लाल अपने फर्ज को निभाते निभाते हुए नापाक पाकिस्तान की गोली लगने के बाद शहीद हो गए। बलुवा थाना के नदेसर गांव निवासी सत्य प्रकाश राय और लीलावती देवी के 5 बच्चों में शहीद हुए चंदन राय तीसरे नंबर पर थे। उनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है और उनसे छोटी एक बहन है और एक छोटा भाई मोहित है, जो  बनारस से बीएससी की तैयारी कर रहा है।
शहीद हुए चंदन राय 2011 बैच के आर्मी के जवान थे।  शहीद चंदन की फरवरी में तिलक और अप्रैल महीने में शादी देवरिया गांव में होनी तय थी। लेकिन काल ने इस चंदौली के इस वीर सपूत को हम लोगों से छीन लिया। शहीद चंदन बचपन से ही मृदुभाषी स्वभाव के थे। अपने पांचो भाई बहनों में तीसरे नम्बर पर होने के कारण सबसे प्रेम करते थे। बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार देने से सभी भाई बहन उनको सबसे ज्यादा प्यार दुलार करते थे ।
चंदन राय अपनी शादी के लिए 15 फ़रवरी को छुट्टी पर आने वाले थे। चंदन के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशाशन के लोग भी गाँव पहुँच गए। उधर शहीद के परिजनों और गाव वालों ने सरकार और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए चन्दन के भाई को नौकरी देने की अपील की है। आर्थिक रूप से पूरा परिवार चंदन पर ही आश्रित था, और उनके चले जाने के बाद अब इस परिवार पर आर्थिक संकट भी गहरा गया है। वहीं उनके घर वालों ने शहीद की मूर्ति लगाने और बेटे की नौकरी की मांग की है, क्योंकि घर में एकलौता कमाने वाले बेटे यही थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com