अभी-अभी: टीएसआर मॉडल पर नड्डा और शाह ने लगाई मोहर, त्रिवेंद्र के चार साल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के आगामी 18 मार्च को चार साल पूरे होने जा रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश सरकार हर विधानसभा में कार्यक्रम करने जा रही है। इसी सिलसिले में सीएम रावत दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया।
सीएम रावत सोमवार को देहरादून से दिल्ली रवाना हुए जहां वो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से मिले। सीएम ने सरकार द्वारा प्रस्तावित “विकास के 4 साल: बातें कम काम ज्यादा” कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं की। उन्होंने जेपी नड्डा और अमित शाह से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता दिया। जिसको लेकर दोनों ने हामी भर दी है।
इसी कार्यक्रम को लेकर मंगलवार शाम को देहरादून में सीएम आवास में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी। बैठक में किस तरह से सरकार की हितकारी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाया जाए को लेकर विचार-विमर्श होगा।
18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें आम जनमानस को सरकार की नीतियों के बारे में बताया जाएगा। आम जन से जुड़ी योजनाओं को जनता को बताने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।