May 1, 2024

जवानों की शहादत पर बोले भाजपा सांसद-सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही

लखनऊ। रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि सेना के जवान हैं, तो जान तो जाएगी ही। हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने कहा- कुछ चैनल ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था।

रामपुर के बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने क्या कहा था?
– सांसद नेपाल सिंह ने कहा, “ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है, जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े हो? गांव में भी झगड़ा होता है, तो एक न एक घायल होगा ही।”
– जब मीडिया ने उनसे पूछा कि ऐसी स्थिति क्यों बन रही है। इजरायल में तो ऐसा कम होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा- “कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें।”
– बता दें कि रविवार को सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, सिक्युरिटी फोर्सेस ने सभी 3 आतंकियों को मार गिराया था।

विवाद के बाद मांगी माफी

विवाद के बाद नेपाल सिंह ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने सेना के कोई अपमान की बात नहीं की। मुझे दुख है, माफी मांगता हूं पर मैंने ऐसा कुछ कहा नहीं।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘मैंने ये बोला था कि वैज्ञानिक लगे हुए हैं और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं कि कोई गोली आए तो लगे नहीं, सिपाही का प्रोटेक्‍शन हो जाए।’

आपको बता दें कि शनिवार रात पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इसका जवाब देते हुए सेना ने भी तीन आतंकियों को मार गिराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com