गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, अजित डोभाल भी हुए शामिल
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर गृह मंत्रालय में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव भी शामिल हुए। इंटेलीजेंस ब्यूरो और रॉ के अधिकारी भी मौजूद रहे। खबर है इस बैठक में जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर चर्चा हुई।
हाल ही में अजित डोभाल जम्मू-कश्मीर में काफी दिन समय बिताकर वापस लौटे हैं। वह घाटी की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर में हालात मौजूदा दौर में सामान्य हैं। 15 दिन बाद कश्मीर में 190 प्राइमरी स्कूलों को खोला गया है। साथ घाटी के सभी सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज शुरू हुआ है।